मनबढ़ चौकी इंचार्ज राजातालाब द्वारा फिर किया गया पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार।

Varanasi : मनबढ़ चौकी इंचार्ज राजातालाब द्वारा फिर किया गया पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार

चौकी इंचार्ज कहता है ऊपर तक है सेटिंग नहीं है योगी बाबा का डर

वाराणसी के राजातालाब थाना अंतर्गत मनबढ़ चौकी इंचार्ज ईशचंद यादव के द्वारा फिर एक बार पत्रकार के साथ बदसलूकी करते हुए गाली गलौज और मारपीट की गई इतना ही नहीं चौकी प्रभारी के द्वारा पत्रकार दीपक गुप्ता का कपड़ा भी फाड़ दिया गया और बेईज्जत करते हुए चौकी से भगा दिया गया।

चौकी प्रभारी ईशचंद्र यादव के द्वारा सरेआम दौड़ाकर पत्रकार को पीटा गया अभी कल ही बिरभानपुर में एक अधिवक्ता के साथ भी गाली गलौज उनके घर पर जाकर दिया गया था इसी चौकी इंचार्ज के द्वारा।

चौकी इंचार्ज ईशचंद्र यादव राजातालाब कहते है कि मैं नहीं मानता किसी पत्रकार और अधिवक्ता को मैं मुख्यमंत्री को भी नही मानता हूं मैं यादव हूं मैने अपनी काबिलियत पर चौकी पाई है मेरा कोई भी ट्रांसफर नहीं करा सकता है पीड़ित पत्रकार कल करेगा सीपी से शिकायत।

शायद ईशचंद्र यादव ये भूल गए हैं कि कितनी जगह इनका ट्रांसफर हो चुका और कितनी बार ये लाईन हाजिर हो चुके है केवल इसलिए की इनकी करतूत ऐसी है।

आये दिन पत्रकारों ,वकीलों से बदतमीजी से पेस आना इनका नियम बन गया है अपने आपको सबसें ऊंचा मानने वाले ईशचंद्र यादव को मै चैनल के माध्यम से याद दिलाना चाहूंगा जिसमे ये लाँकडाउन के दौरान ये महमूरगंज चौकी प्रभारी हुआ करते थे और एक पत्रकार ने इनकी एक विडियों बनाइ थीं जिसमें एक ब्यक्ति को जो दवा लेने मेडिकल स्टोर पर गया हुआ था उसे रानीपुर के पास शीलनगर में डंडे से बड़ी ही बेरहमी से पीटते नजर आ रहे है।

आपको खुद से शरीफ कहने वाले ईशचंद्र यादव को कई बार वसुली करते देखा गया है।महमूरगंज से रामनगर, रामनगर से लालपुर, लालपुर से अब राजातालाब कितनी जगह बदलेंगे यादव जी।

अगर इस बार पत्रकार साथी दीपक गुप्ता को न्याय नहीं मिला तो सभी पत्रकार प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी वाराणसी प्रशासन की होगी।

ऋषिदेव उपाध्याय इंडियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट जिला उपाध्यक्ष वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *