ब्रैकिग न्यूज बरेली से
रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली
सीबीगंज:- घर से दुकान पर कॉस्मेटिक का सामान खरीदने जा रही एक महिला को रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने रोक लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे ।महिला ने जब इसका विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने महिला की पिटाई कर दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
घटना सीबीगंज के गांव बंडिया चौराहे पर हुई। गांव खनागोटिया की रहने वाली एक महिला बंडिया चौराहे पर स्थित मार्केट में कॉस्मेटिक का सामान खरीदने जा रही थी कि रास्ते में पीछे से खना गोटिया के ही रहने वाले गुलफान बेग पुत्र सलीम बेग व महफूज पुत्र गालिब अपनी बाइक से आए और महिला के आगे लगा दी। फिर महिला के साथ असली हरकतें करने लगे महिला ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसकी पिटाई कर दी। घटना गत 11 मई को अपरान्ह में 4:30 बजे की है।