लखिनपुर खीरी से तीर्थ कश्यप की रिपोर्ट
तिकुनिया…
मझरा पूरब में बाघ ने ग्रामीण को बनाया निवाला
मझरा पूरब में रविवार देर शाम एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया है। बाघ के हमले में मारा गया ग्रामीण नरेंद्र सिंह 35 वर्ष ग्राम पंचायत तेलियार के गांव नरेंद्र नगर टपरा का निवासी बताया जा रहा है। जोकि रविवार दोपहर बाद अपनी पत्नी के साथ बैलगाड़ी से घाघरा नदी के समीप चारा लेने गया था। जहां पर गन्ने के खेत में मौजूद बाघ ने नरेंद्र सिंह पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया है। ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद देर शाम गन्ने के खेत से नरेंद्र का शव बरामद हो गया है। उधर मंझरा पूरब में रविवार दोपहर बाद खेतों में चर रही दो भैंस पर एक साथ दो बाघों ने हमला कर दिया। लेकिन चरवाहों के द्वारा काफी शोर-शराबा मचाने के बाद बाघ भैंस छोड़कर जंगल चले गए। हिंसक बाघों के द्वारा हो रही ताबड़तोड़ इंसानी खून की घटनाओं से तराई इलाके के ग्रामीणों में काफी रोष है।