भ्रष्टाचार के खिलाफ ब्लॉक मझगावा के मुख्यालय पर आमरण अनशन पर बैठे महंत योगी विजय देव नाथ महाराज

बरेली से रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली

बरेली तहसील आंवला के ब्लॉक मझगावा के ग्राम बेहटा बुजुर्ग के भारतीय मोदी यूथ बिग्रेड के सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत योगी विजय देव नाथ महाराज ने कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत बेहटा बुजुर्ग में पूर्व व वर्तमान प्रधान के भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए जन सूचना मांगी परंतु विभाग के अधिकारियों प्रधान से मिलीभगत करके जन सूचना नहीं दे रहे थे तभी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ब्लॉक मुख्यालय के सामने बुधवार को आमरण अनशन पर बैठ गए तभी यह देखकर ब्लॉक के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन जनसूचना की प्रतियां डाक द्वारा भिजवा दी जिससे महंत योगी विजय देवनाथ संतुष्ट नहीं हुए तभी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत सहायक ने महंत योगी विजय विजय देव नाथ जी की सूचना को सही ढंग से देने वा जाच कराने का आश्वासन दिया तभी फोन पर एसडीएम aonla को भी अवगत कराया उन्होंने भी जांच का आश्वासन दिया तभी वीडियो व एडीओ पंचायत ने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया मौके पर थाना बिशारतगंज के एएसआई महिपाल सिंह मय फोर्स के साथ तैनात रहे एलआईयू की टीम भी मौजूद ही भारतीय मोदी यूथ बिग्रेड के सामाजिक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश यादव बाग कुणाल आर्य अनिकेत आरपी वर्मा बबलू सागर सूरज सागर आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *