भिवाड़ी एक्सिस बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों और इनकी सहयोगी एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इनसे 5 पिस्टल मय मैगजीन, 2 खाली मैगजीन, 40 जिंदा कारतूस, वारदात में प्रयुक्त कार व जैमर सहित 2 लाख 67 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार बैंक डकैती में शामिल जमील अख्तर सुभानी पुत्र सफीक आलम निवासी उत्तरी दिनाजपुर पश्चिम बंगाल, मुकेश पुत्र प्रदीप महता निवासी अररिया बिहार, सत्यम शुक्ला पुत्र रजनीश निवासी बहिया बहरामपुर जिला सीतापुर उत्तरप्रदेश तथा उमारानी पुत्री नंदलाल निवासी चन्द्रलोक सोसायटी, मानसरोवर पार्क दिल्ली को गिरफ्तार किया वारदात से लेकर खुलासे तक:- 4 जुलाई को हुई थी वारदात : भिवाड़ी के रीको चौक स्तिथ एक्सिस बैंक में 4 जुलाई की सुबह 9.30 बजे तीन बाइक पर सवार होकर छह हथियार आए। बदमाशों ने बैंक के अंदर घुसकर हथियार के बल पर बैंक स्टाफ और ग्राहकों को बंधक बनाया।- करीब सवा करोड़ की डकैती डाली : बदमाशों ने हथियार के बल पर भिवाड़ी के एक्सिस बैंक में करीब सवा करोड़ रुपए की डकैती डाली। बदमाश बैंक से करीब 94 लाख रुपए कैश और 25 लाख रुपए से ज्यादा का सोना लूट ले गए थे। दो बदमाशों को नेपाल बॉर्डर से दबोचा : भिवाड़ी पुलिस ने बैंक डकैती की वारदात में शामिल दो बदमाश जमीन अख्तर सुभानी और मुकेश को रानीगंज-बिहार में नेपाल बॉर्डर से मात्र 200 मीटर पहले दबोचा तथा तीसरे मुल्जिम सत्यम शुक्ला को सीतापुर-उत्तरप्रदेश से पकड़ा।- हवाई जहाज से पहुंची पुलिस : डकैतों के नेपाल भागने की संभावना के मद्देनजर भिवाड़ी पुलिस की एक टीम इंस्पेक्टर जितेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में हवाई जहाज से रानीगंज-बिहार पहुंची।- पांच टीमों ने 20 दिन में खुलासा किया : बदमाशों की तलाश भिवाड़ी पुलिस की पांच टीमें बनाई गई। पुलिस टीमों ने करीब 600 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए बदमाश और उनकी गाडि़यों के बारे में पता लगाया।