बाबा साहब ने समता का मंत्र देकर मजबूत व समग्र भारत की नीवं रखी – जिलाधिकारी
बाबा साहब के संघर्षों का जीवन दर्शन, हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है – आर्यका अखौरी
भदोही 14 अप्रैल 2022 / संविधान निर्माता, भारत रत्न, डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व अपर अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कैंप कार्यालय पर, मुख्य विकास अधिकारी श्री भानुप्रताप सिंह ने विकास भवन में माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको नमन किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में डिप्टी कलेक्टर श्री पिनाक पाणि व अपर उप जिलाधिकारी श्री लाल बाबू दूबे ने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण व नमन करते हुए उनके योगदानों एवं कृत्यों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया।
ग्राम से जनपद स्तर तक अंबेडकर जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए । जिलाधिकारी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर जी ने हमें समता का मंत्र देकर एक स्वस्थ नागरिक बनाया और एक मजबूत व समग्र भारत की नीव रखी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन दर्शन संघर्षों का दर्शन है वे वास्तव में आधुनिक भारत के प्रणेता है उन्होंने सदैव समता और बंधुत्व की बात कही । अपर जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि डॉ.अंबेडकर बहुमुखी प्रतिभा के व्यक्तित्व थे आज विश्व उनके जन्मदिन को “विश्व ज्ञान दिवस” के रूप में मना रहा है। मुख्य विकास अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह ने कहा कि भारत के संविधान में समानता, न्याय और बंधुत्व की भावना का जो भाव बाबा साहब ने हमको दिया है उन भावनाओं का परिणाम है कि दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत न केवल एक आश्चर्य बना हुआ है बल्कि एक नई प्रेरणा के साथ आगे बढ़ रहा है ।
जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति /जनजाति छात्रावास ज्ञानपुर में अंत: वासियों के बीच बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवनवृत्त एवं दलितों के उत्थान के प्रति किए गए कार्यों पर परिचर्चा /वाद विवाद /प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से संबंधित विचारों के स्लोगन आदि के साथ पैदल रूट मार्च का आयोजन किया गया।अधिशासी अधिकारी ज्ञानपुर द्वारा अंबेडकर पार्क ज्ञानपुर में साफ सफाई की व्यवस्था कर उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया है। मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में परियोजना निदेशक के द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर दलित उत्थान एवं भारत के संविधान पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पुरुष एवं महिला ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग कर अंबेडकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने कार्यालयों में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी किया गया। ग्राम से जनपद स्तर तक विभिन्न सामाजिक संगठनों, एनजीओ, राजनीतिक पार्टियों द्वारा अंबेडकर जयंती जुलूस, प्रदर्शनी, सभा कर अंबेडकर जी के समतावादी विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया गया।
जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित