आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की खास रिपोर्ट
मैं यहाँ आयी ये मेरी किस्मत है
विंध्याचल/
बुधवार को मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ की पत्नी एवं वर्तमान प्रधानमंत्री प्रविंद्र जगन्नाथ की माता सरोजिनी जगन्नाथ दोपहर 12:00 बजे विंध्य धाम में पहुंची । अष्टभुजा डाक बंगले पर कुछ देर रुकने के पश्चात मां विंध्यवासिनी के मध्यान आरती में सम्मिलित हुई और झांकी पर खड़े होकर मां विंध्यवासिनी के मध्यान आरती का दर्शन करने के पश्चात पूजन सामग्री के साथ गर्भ गृह में पहुंच कर विधि विधान से पूजन अर्चन किया । दर्शन पूजन के पश्चात एक होटल में पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि भारत और मारीशस की सभ्यता एक जैसी है कोई फर्क नहीं है और आज मेरे लिए विशेष दिन है आज मैं अपने जन्मदिन पर दर्शन पूजन के लिए मां के दरबार में उपस्थित हुई हूं , मुझे यहां आने का मौका मिला है यह मेरा किस्मत है , आज मैं यहां आई हूं यह मेरे लिए यादगार क्षण है । दर्शन पूजन धीरज मिश्रा ने कराया इस दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ।