इंडिया लाइव न्यूज़ 24 मिर्ज़ापुर वरिष्ठ रिपोर्टर आत्मप्रसाद त्रिपाठी
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जनपद मिर्जापुर यूपी
विनम्रता पूर्वक आप से आग्रहकरना है कि जनपद मिर्जापुर के किसानों के समस्याओं के तरफ आपका ध्यान आकर्षण करते हुए उसका समाधान करना चाहते हैं।
- अवर्षण की वजह से जनपद मिर्जापुर को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए क्योंकि जनपद मिर्जापुर में जून माह में नर्सरी किसानों ने डाल दिया और जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में केवल एक बार वर्षा हुई छिटपुट कहीं-कहीं वर्षा हुई किसानों ने एन केन प्रकार कुछ नर्सरी यों को बचाया और नर्सरिया सूख गई अभी तक औसत वर्षा नहीं होने के कारण किसान जिनकी नर्सरिया बची हुई है वह भी धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं खेतों में धूल उड़ रहे हैं जनपद में अवर्षण की वजह से पूरे किसान भयंकर सूखे की चपेट में है किसानों की खेती पर ग्रहण लग चुका है वर्षा नहीं होने से जनपद के बांधो में पानी नहीं है तथा ताल पोखरे सब सूखे हुए हैं तथा आगे भी बारिश की कोई संभावना नहीं है यदि बाद में रोपाई होगी भी तो धान के उत्पादन में काफी कमी आ जाएगी जो किसानों की लागत मूल्य से बहुत कम होगा रोपाई ना होने से किसानों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है तथा पशुओं को चारे की भी समस्या आने वाले दिनों में उत्पन्न हो जाएगी इन सब परिस्थितियों को देखते हुए जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए और किसानों के जो सरकारी देय हैं उसकी वसूली स्थगित किया जाए किसानों को ₹25000 प्रति बीघा क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया जाए और जनपद के किसानों के लिए राहत कार्य चलाया जाए।

- यूपी स्टेट हाईवे अथॉरिटी के नियमों के अनुसार 50 किलोमीटर दूर पर ही टोल प्लाजा स्थापित किया जा सकता है पहले से फतेहपुर टोल प्लाजा स्थापित है महज 16 किलोमीटर दूर पर है वाराणसी शक्ति मार्ग पर SH5 पर चौथा टोल प्लाजा मार्च 2022 में अहरौरा में बनस्थली महाविद्यालय के पास लगाया गया है जो नियम के विरुद्ध हैं क्योंकि सड़क निर्माण के समय डीपीआर में वनस्थली महाविद्यालय अहरौरा के पास कोई टोल प्लाजा का जिक्र नहीं था 113 किलोमीटर में तीन टोल प्लाजा पहले से लगाया जा चुका है चौथा टोल प्लाजा जो अहरौरा में लगाया गया है वह अवैध है उसको हटाया जाए।
- जनपद मिर्जापुर में विद्युत सप्लाई इस समय ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है बार-बार कटौती से किसान आमजन परेशान हैं 20 घंटे बिजली सप्लाई सुनिश्चित किया जाए
- ब्लॉक जमालपुर तहसील चुनार अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर बरईपुर गेट के सामने डिवाइडर लगाकर बंद कर दिया गया है , जिस पर डोमरी सम्पर्क मार्ग हैं जिससे लगभग 20 गांव के लोगों के लिए समस्या उत्पन्न हो रही हैं उसे खोला जाए।
- रेलवे कॉरिडोर बनने के कारण गोरखपुर माफी, कुंडा डीह, जादवपुर, इत्यादि ग्रामों का बना साइफन व नाली ध्वस्त कर दी गई हैं जिससे पानी निकासी नहीं हो पा रहा है नाली खुदवाई जाए।
- सिंचाई खंड चुनार अन्तर्गत भाई पुर फीडर से जमालपुर क्षेत्र के किसानों को नहर चल रहीं हैं टेल तक पानी देना सुनिश्चित किया जाए।
- ढेलवासपुर साइफन से भोका नाले तक निकास के नाले पर अतिक्रमण हो गया है जिससे पानी नहीं निकल पा रहा है इसकी सफाई कराई जाए।
- सिंचाई खंड चुनार अंतर्गत ककरही माइनर में कुलावा नंबर 1 ध्वस्त हो गया है उस का निर्माण कराया जाए। व जनपद में जो भी लिफ्ट कैनाल है उन्हें पूरी क्षमता से चला कर किसानों को पानी दिया जाए।
- सिंचाई खंड चुनार अंतर्गत चौकिया ब्रांच से निकला देवरिला माइनर जो कि हेड और टेल पर दोनों तरफ से बन चुका है लेकिन बीच में 100 मीटर के आस पास लिंक नहीं जुड़ा है इसको तुरंत जोड़ा कराया जाए।
- सोनलिफ्ट चलाकर मड़िहान क्षेत्र व पटेहरा ब्लॉक के किसानों को पानी दिया जाए।
जिसमें लोग उपस्थित रहे हैं प्रहलाद सिंह प्रदेश सचिव, सिद्धनाथ सिंह प्रदेश सचिव अनिल सिंह मंडल अध्यक्ष, कंचन सिंह फौजी, जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह राम सिंगार सिंह, शीतला प्रसाद सिंह, तहसील सचिव अरविन्द सिंह, राजेंद्र सिंह लक्ष्मण सिंह, राम सूरत सिंह, परशुराम मौर्य , चन्दन चौरसिया, आलोक चौरसिया प्रधान, मोहम्मद अलाउद्दीन, बृजराज सिंह ब्लॉकअध्यक्ष, ओमप्रकाश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अवधेश नारायण सिंह , रामबृक्ष सिंह, दासू यादव, सिंह , नगर अध्यक्ष रामविलाश पटेल, रतनलाल चौरसिया सुखनंदन दूबे, स्वमीदयाल सिंह, रामनरेश, रामलखन, सुखराम, रामराज, जितेंद्र बहादुर सिंह अमृतेश सिंह विष्णु यादव सलीम भोलागिरी प्रमोद सिंह छात्रधारी सिंह प्रदीप इंद्रजीत हर गेन बाल गोविंद राम लखन नरेश बचाऊं मुन्ना पांडे सुभाष, यज्ञ नारायण पाल अंबिका प्रसाद सिंह,तहसील अध्यक्ष नगर अध्यक्ष फागू चक्रवर्ती,