भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला एवं महानगर कमेटी के नामों कि घोषणा,सगठन को मिलेगी मजबूती।

रिपोर्ट- गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली

सीबीगंज : सोमवार को भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकान्त गर्ग के निर्देशानुसार प्रान्तीय संगठन मंत्री द्वारा जिला एवं महानगर कमेठी के नामों की घोषणा इन्जीनियर भवन कैम्फर कालोनी सीबीगंज में की गई। जिसमें चेयरमैन बरेली मण्डल कोमिश्नरी एवं जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी इ0नवनीत अग्रवाल (किया मोर्टस) एवं महानगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल (विनायका टैक्सटाइल्स) को बनाया गया।

इसी क्रम में जिला महामंत्री सुधीर कुमार गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष पंकज शर्मा महानगर महामंत्री अजय गुप्ता (शैन्की) जिला युवा अध्यक्ष-अनुज गुप्ता जिला युवा महामंत्री अंशुल अग्रवाल महानगर युवा अध्यक्ष अमनदीप सक्सेना महा०युवा महामंत्री को दी गई। सूरज और प्रान्तीय सं० मंत्री पवन अरोरा ने इन सबको घोषण करने के बाद सबको प्रमाण-पत्र दिये और कहा हमारे जिलाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल बहुत ही कर्मठ समाज सेवी है पूर्व में सांसदी व मेयर का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि नवनीत अग्रवाल अतिशीघ्र जिले की समस्त इकाईयो बनाकर संगठन को नये आयाम पर ले जायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा व्यापार मण्डल गा०राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग के नेतृत्व में व देश में बहुत ही मजबूती से काम कर रहा है। क्योंकि हमारे रा०अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड के प्रदेश व देश इसलिए अध्यक्ष भी है इसलिए हमारे संगठन का उद्देश्य व्यापारी का सम्मान ऊंचा करना व उसकी परेशानी में साथ देना है।

उन्होंने कि हमारे व उसकी परेशानी में साथ देना है उन्होने बताया कि हमारे महानगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल जी विगत 23-24 वर्षा से व्यारियारियों की सेवा कई अलग-अलग पदों पर कर चुके है और व्यापारी हित में कई आन्दोलन भी किये है आज हमारे साथ बहुत सारे युवा व्यापारी साथी भी जुड़े है और युवा ही देश व प्रदेश को उन्नति के जाने का कार्य करते है। मैं आशा करता हूं कि हमारे युवा व्यापारी साथी अपने जिला व महानगर कमेठी का साथ देते हुये संघठन को मजबूत करने का कार्य करेगें ।

इसके उपरन्त जिला अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल महानगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल महानगर महामंत्री अजय गुप्ता शेन्की व जिला महामंत्री एस०के० गुप्ता ने कहा सभागार में उपस्थित मीडिया वधुओं व व्यापारी साथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *