भाई पर बहन और भांजे की हत्या का आरोप

अजीत कुमार की रिपोर्ट

नेबुआ नौरंगिया : हनुमानगंज थाना क्षेत्र से सटे बिहार के पिपरासी थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव में हृदय को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधू और पोते की हत्या का आरोप मृतका के भाई पर लगाया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


जनपद के हनुमानगंज थाना की सीमा से सटे बिहार प्रांत के पिपरासी थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव निवासी लल्लन यादव ने पुलिस को तहरीर दी कि उनके बेटे अरविंद ने गांव की नीतू से तीन वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों की खुशी के चलते हमने रिश्ता स्वीकार कर लिया था। दोनों से तीन साल का पुत्र हर्ष भी है।

आरोप है कि मंगलवार की रात नीतू का भाई मैनेजर घर आया तो लगा कि रिश्ते की खटास मिट गई। नीतू ने भाई की आवभगत की। उसका भाई भोजन कर सो गया। आधी रात में घर से चला गया। सुबह लल्लन ने पोते व बहू को आवाज लगाई तो कोई आहट नहीं हुई। अंदर बहू व पोते का शव पड़ा था। लल्लन ने हत्या के लिए मैनेजर को दोषी ठहराया है।

मृतका का पति अरविंद रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर है। पिपरासी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *