भदोही पुलिस ने दो शातिर चोरो को, चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

भदोही ब्यूरो रिपोर्ट


थाना कोईरौना जनपद भदोही चोरी की घटना का 24 घण्टे के अन्दर का सफल अनावरण
घटना में शामिल दो शातिर चोर, चोरी के माल के साथ गिरफ्तार
अभियुक्तगण के कब्जे से घटना से सम्बन्धित चोरी गया जेवरात, नकदी व चोरी में प्रयुक्त औजार (आरी,पेंचकस,पिलास) बरामद
रात्रि में घर का ताला तोड़कर की गई थी चोरी

दिनांक 18.07.2022 को श्रीमती अमरावती देवी पत्नी स्व0 जुड़ावन निवासिनी ग्राम दस्सूपुर थाना कोइरौना जनपद भदोही द्वारा थाना कोईरौना पर लिखित तहरीर दिया गया कि विगत रात्रि अज्ञात चोरों ने मेरे घर का ताला तोड़कर घर में रखा जेवरात व नकदी चोरी कर लिया गया है। उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-71/2022 धारा- 457,380 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपराधों की रोकथाम व पंजीकृत अभियोगों के सफल अनावरण सहित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष कोइरौना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 19.07.2022 को मुखबिरी सूचना के आधार पर उक्त चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्तों 1.धर्मेंद्र निषाद पुत्र स्व0 शिवशंकर निषाद 2.दिलीप निषाद पुत्र गया प्रसाद निषाद समस्त निवासीगण ग्राम बनकट थाना कोईरौना जनपद भदोही को ग्राम बनकट से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से उक्त अभियोग से सम्बंधित चोरी का 06 अदद चुडिला बच्चों का इस्तेमाली सफेद धातु, 11 अदद बिछिया इस्तेमाली सफेद धातु, एक जोड़ी टप्स पीली सफेद धातु, तीन अदद जंजीर इस्तेमाली सफेद धातु,
12 अदद लच्क्षा इस्तेमाली सफेद धातु ,एक अदद करधनी बच्चे का सफेद धातु, 01 जोड़ी पायल इस्तेमाली सफेद धातु , 3 नग चांद सफेद धातु कुल 430 रुपये नगद व चोरी की घटना में प्रयुक्त औजार तीन पीस ग्लब्स खुला हुआ, एक पैकेट बंद पैक शुदा ग्लब्स, एक अदद  हेक्सा आरी ब्लेड सहित , दो अदद हेक्सा ब्लैड ,एक अदद पेचकस , एक अदद छोटा चाकू, एक अदद प्लास बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में धारा- 411 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी करते हुए विधिक कार्यवाही किया गया। अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता व आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *