भदोही पुलिस ने किया मिलों का फर्जी चालान बनाकर करोड़ों रुपए के धान की बिक्री में किया गया फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश

ब्यूरो भदोही


थाना चौरी जनपद भदोही
√साधन सहकारी समिति के सचिव/केंद्र प्रभारी द्वारा धान खरीद में किया गया गबन
√मिलों का फर्जी चालान बनाकर करोड़ों रुपए के धान की बिक्री में किया गया फर्जीवाड़ा
√जिला प्रबंधक की तहरीर पर थाना चौरी पर किया गया अभियोग पंजीकृत
√पुलिस द्वारा सचिव/केंद्र प्रभारी को किया गया गिरफ्तार
थाना चौरी क्षेत्र अंतर्गत धान क्रय केंद्र बरवां साधन सहकारी समिति केंद्र प्रभारी/ सचिव द्वारा क्रय किए गए धान को सम्बन्धित मिलों को डिलीवर न कर क्रय किए गए धान को अन्यत्र विक्री कर दिया गया तथा सम्बन्धित मिलों के फर्जी चालान जनरेट कर धोखाधड़ी करते हुए करोड़ों रुपए का धान गबन कर लिया गया। जिला प्रबन्धक द्वारा जांच में दोषी पाए जाने व प्राप्त तहरीर के आधार पर उक्त क्रय केंद्र के प्रभारी/सचिव संतोष कुमार शुक्ला पुत्र हीरामणि शुक्ला निवासी ग्राम सिरहीरा थाना कपसेठी जनपद वाराणसी के विरुद्ध थाना चौरी पर मु0अ0सं0- 49/2022 धारा- 419, 420, 467, 468, 471, 409 भा0द0वि0 व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त केंद्र प्रभारी/सचिव संतोष कुमार शुक्ला उपरोक्त को चौरी बाजार से गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *