भदोही पुलिस ने अबैध शराब बनाकर बेचने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

विधानसभा निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत दिनांक 04.03.2022 को श्रीमती आर्यका अखौरी, जिलाधिकारी भदोही व डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अवैध शराब निर्माण व बिक्री के सम्बंध में थाना कोइरौना क्षेत्र अंतर्गत की गई संयुक्त आकस्मिक चेकिंग के दौरान पाई गई अनियमितता के सम्बन्ध में जांच व विधिक कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक व प्रभारी निरीक्षक कोइरौना मय फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पैगहा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सघनतापूर्वक बिक्री माल की चेकिंग पर अनियमित्ता पाये जाने के फलस्वारूप गहनता से माल के QR Code व बोतलों के आयतन अनुसार भरावट मे दुकान मालिक दिनेश मिश्रा की मिली भगत से आशीष सिंह निवासी सेमराध द्वारा नकली अवैध विदेशी शराब बनाकर असली के रूप मे बिक्री कर धन अर्जन किया जाता रहा। उक्त अपराधिक कृत्य के आधार पर अभियुक्त 1.प्रिन्स सिंह पुत्र उपेन्द्र सिंह निवासी डीघ थाना कोइरौना जनपद भदोही 2. प्रशान्त सिंह पुत्र उपेन्द्र सिंह निवासी डीघ थाना कोइरौना जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 649.07 ली0 अपमिश्रित शराब जिसमे खाली शीशी -290 व नकल ढक्कन -206 मय एक अदद खाली बोतल विस्की क्राफ्ट QR Code चार शीट प्रत्येक शीट मे 223 नग व 02 प्लास्टिक के पानी वाले केरामल मे 30 ली0 बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 30/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 259,420,467,468,471,272 भादवि- पंजीकृत किया गया। उक्त शराब की दुकान का लाइसेंस धारक दिनेश कुमार मिश्रा पुत्र रामगुलाम मिश्रा निवासी सैदाबाद थाना हंडिया जनपद प्रयागराज तथा दुकान की देखरेख करने वाला आशीष सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी सेमराध थाना कोइरौना जनपद भदोही वांछित है, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

भदोही ब्यूरो की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *