भदोही ज्ञानपुर पूर्व विधायक विजय मिश्र की पौने दो करोड़ की संपत्ति कुर्क

विजय मिश्रा की पौने दो करोड़ की संपत्ति कुर्क

ज्ञानपुर के पूर्व विधायक और बाहुबली विजय मिश्र की करीब पौने दो करोड़ की संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर ली है। डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है।

ज्ञानपुर के पूर्व विधायक और बाहुबली विजय मिश्र की करीब पौने दो करोड़ की संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर ली है। डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक ज्ञानपुर विजय मिश्र शातिर किस्म के अपराधी हैं। लोगों को डरा धमका कर करोड़ों रुपये की जमीन अपने भाई, उनके बेटे व बहू के नाम पर रजिस्ट्री करा लिया था। जिसे डीएम आर्यका अखौरी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक ने गोपीगंज थाना क्षेत्र के कौलापुर गांव निवासी अपने रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी का सात बीघा 12 बिस्वा व 39 आम के पेड़ के बाग अपने भाई रामजी मिश्रा, भतीजे प्रकाशचंद मिश्र व बहू पुष्पलता के नाम रजिस्ट्री करा ली था। उक्त जमीन का सर्किल रेट से मूल्यांकन करने पर दाम एक करोड़ 84 लाख 40 हजार रुपये आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक के परिवार के सदस्य व गैंगस्टर एक्ट के आरोपित आशीष मिश्र के दो शस्त्र लाइसेंस (रिवॉल्वर व राइफल) को भी निरस्त कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *