ब्यूरो भदोही
जुमे की नमाज के दृष्टिगत शांति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु श्रीमती आर्यका अखौरी, जिलाधिकारी भदोही व डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा भदोही में लगातार भ्रमण करते हुए आमजन से की जा रही अपील-
◆किसी भड़काने वाले मैसेज की सूचना तत्काल दें।
◆ कोई गलत मैसेज को फारवर्ड न करें।
◆नमाज़ में शांति व्यवस्था बनाये रखें।
◆जुमे की नमाज़ के बाद सीधे अपने घर और अपनी जगह जाएं।
◆जनपद के शांति व्यवस्था में सभी नागरिक सहयोग करें।