इंडिया लाइव न्यूज़ 24 भदोही ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पदोन्नत उपनिरीक्षकगण को स्टार लगाकर दी गई शुभकामनाएं ज्येष्ठता के आधार पर जनपद में नियुक्त चार उपनिरीक्षकगण को पदोन्नत बोर्ड द्वारा निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई। उक्त आदेश के अनुपालन में दिनांक 28.07.2022 को पुलिस कार्यालय में डॉ अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पदोन्नत हुए उपनिरीक्षकगण को कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें उनके नवीन पदभार की शुभकामनाएं दी गई। निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों का विवरण-
1.नि0ना0पु0 अजय कुमार राय-थाना दुर्गागंज
2.नि0ना0पु0 सेतांशु शेखर पंकज- थाना भदोही
3..नि0ना0पु0 चंद्रदेव राम- थाना ज्ञानपुर
. 4.नि0ना0पु0 राम अधार यादव-थाना गोपीगंज