भदोही ब्यूरो की ग्राउंड रिपोर्ट
भदोही
आज भदोही के हिम्मतपुर बकुचिया ग्राम में स्कूल चलो अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय सरैया स्कूल की हेड मास्टर रेखा जायसवाल के द्वारा हिम्मतपुर बकुचिया के गौरियाँ बस्ती में नया नामंकन करने के लिए अपने सहायको के साथ नामांकन का कार्य किया गया।

इस मौके पर इंडिया लाइव न्यूज़ 24 की टीम के द्वारा पूछने पर उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश शासन व जिला अधिकारी के आदेशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है ,अध्यापक घर घर जा कर अभिभावकों से सम्पर्क करके जो बच्चे पढ़ाई से बंचित है उनका शत प्रतिशत नामंकन विद्यालय में करें, जिससे शासनादेश का पालन हो सके सब पढ़े सब बढ़े ।