अजित कुमार यादव
तहसील प्रभारी पडरौना
कुशीनगर खड्डा तहसील अंर्तगत विकास खंड नेबुआ नौरंगिया में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के सभागार में 21/04/2022 को फिनो पेमेंट बैंक के रिजनल प्रशिक्षक अमित भट्ट द्वारा बी सी सखियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 30 से 35 बी.सी सखियां उपस्थित रहीं।
प्रशिक्षण के उपरान्त विकास खण्ड के अधिकारी द्वारा बी. सी. सखियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विकास खंड प्रबंधक ब्यास प्रसाद, शिव कुमार, रोशन सिंह,ब्लाक कोआर्डिनेटर प्रदीप तथा विकास खण्ड के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।