आज विकासखंड औराई स्थित कम्पोo विo बैराखास, प्राo विo पूरे मियाखान तथा प्राoविo कटेबना एवं विकास खंड भदोही स्थित कम्पोo विo चकधरनी का भ्रमण किया गया।
•भ्रमण के दौरान विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की गयी।
•अध्यापकों से माध्यान्ह भोजन की जानकारी ली गयी तथा बच्चों से वितरित किए गए फल व भोजन के बारे में पूछा गया।
•सभी शिक्षकों को विद्यालय कैंपस की साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
पढ़े भदोही, बढ़े भदोही


राजेश जायसवाल की रिपोर्ट