अजित कुमार यादव
तहसील प्रभारी पडरौना
कुशीनगर/महराजगंज-प्रभारी जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिह के कड़े चेतावनी व निर्देश के बावजूद महराजगंज के सिसवा विकास खंड के पश्चिम व दक्षिण क्षेत्र मे पिछड़े गरीब अशिक्षित लोगों को भ्रमित करके उनका शोषण किया जा रहा है।ज़ो निःशुल्क शिक्षा अधिकार व सरकारी निति का घोर उल्लघंन हो रहा है।इसे रोका जाना व दण्डितं किया जाना आवश्यक है।जहाँ बिना मान्यता के जगह -जगह स्कूल खोला जा रहा है।जिले मे बड़ी संख्या मे निजी विद्यालय संचालित है।इसमे कई ऐसे है।जिनके पास पूरी मान्यता नहीं है फिर भी वे अपने निजी व्यवस्थाओं से उच्चस्तर की कक्षाओं का संचालन करा रहे है।विभागीय जिम्मेदारी ने ऐसे विद्यायल के संचालको को निर्देशित किया है।कि वे मान्यता कक्षाओं को संचालित न करे ,जांच मे ऐसा पाये जाने पर संस्थान के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाई होगी।प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिहं ने कहा कि विद्यालय के संचालक किसी भी दशा मे मान्यता कक्षाओं का संचालन न करें।जांच मे यदि कही से ऐसा पाया गया तो संबंधितों की जवाबदेही सुनिश्चित करते. हुए जुर्माना लगाया जायेगा।