बरेली से गोपाल स्वरूप पाठक की रिपोर्ट
सीबीगंज : एक बर्थडे पार्टी में बिना अनुमति चल रही डांस पार्टी को लेकर पुलिस ने चार नामजद समेत 50-60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
सीबीगंज के गांव गोविंदापुर में गत रविवार को रात्रि में शेरू खान के घर पर एक बर्थडे पार्टी चल रही थी। इसी दौरान बर्थडे पार्टी में डांस करने के लिए बार बालाओ को भी बुलाया गया था। बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। इसी दौरान बार बालाओ के साथ डांस करने को लेकर कई बार ववाल भी हुआ। बवाल की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मगर पुलिस बिना किसी कार्यवाही किए ही वापस लौट गई और बार बालाओं का रात भर एक घर में डांस चलता रहा। सोमवार को ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से की। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाने के उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह के तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद भूरे खां निवासी नवाबगंज शरीफ खां पुत्र इदरीश शेरू खान व मुकीम पुत्रगण भूरे खां निवासीगण गोविंदापुर ब 50-60 अज्ञात लोगों के बिरुद्ध धारा 188 342 504 506 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक जावेद अली को दी गई है। इंस्पेक्टर सीबीगंज ओ पी गौतम का कहना है कि बिना परमिशन डांस पार्टी चल रही थी। जिसके चलते आयोजकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।