अजीत यादव रिपोर्ट तहसील प्रभारी पड़रौना
जटहां बाजार(कुशीनगर)। थानाक्षेत्र के कटाई भरपुरवा गांव में की देर शाम बिहार से बालू लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया। गुस्साए लोगों ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। पुलिस काफी मशक्कत के बाद शव को थाने ले गई, लेकिन ट्रैक्टर ट्राली को ग्रामीण रोक रखे हैं। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौके पर जटहां बाजार, हनुमानगंज और नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस पहुंची है।
कटाई भरपुरवा गांव के बेलवनिया टोला के रहने वाले राजेंद्र यादव का तीन वर्षीय पुत्र अंश शाम को करीब सात बजे सड़क के किनारे खड़ा था। तभी बिहार की तरफ से तेज गति से आ रही ओवरलोड बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया । उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ले लिया और थाने लेकर चली गई।
इस दुर्घटना की जानकारी होते ही गांव के भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को ट्रैक्टर ट्राली थाने ले जाने से रोक दिए। ग्रामीणों ने जटहां बाजार से नेबुआ जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर हनुमानगंज, नेबुआ नौरंगिया और जटहां बाजार थाने की पुलिस मौजूद थी। एसओ रामचंद्र राम ने बताया कि शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है। लोग रास्ता जाम किए हैं। उन्हें समझाया जा रहा है।