आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
डीजे पलटने से चालक की मौत, दो जख्मी
जिगना। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गोड़सर सरपती गांव में गैपुरा रामपुर घाट मार्ग पर डीजे पलटने से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। देहात कोतवाली क्षेत्र के नएपुर संडवा गांव निवासी 36 वर्षीय रामरतन पुत्र स्व. हीरालाल अपने भाई रामलखन 32 व पास के ही पिपरवा गांव निवासी दरोगा 18 पुत्र रामकरन के साथ नकटा गांव में डीजे वाहन पर बैठकर जा रहा था। बुधवार की रात नौ बजे डीजे पलटने से रामरतन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ चल रहा उसका भाई व पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गए। गैपुरा चौकी प्रभारी राम सिंह पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं घायलों को एंबुलेंस बुलाकर मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।