रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली
किशोरी को भगा ले गया गॉव का युवक मुकदम्मा दर्ज
सीबीगंज:- एक युवक गांव की ही एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। काफी समय तक जब किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शक होने पर एक क्लीनिक शटर खुलवाया जो अंदर से बंद था। पुलिस ने दो एक युवको को किशोरी के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़ कर थाने ले आई। पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
सीबीगंज के गांव बिबियापुर की रहने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी को गत शुक्रवार को अलविदा की नमाज के दौरान गांव का ही सोहेल पुत्र इस्लाम बहला-फुसलाकर अपने अपने साथ गांव के बाहर एक क्लीनिक पर ले गया। जहाँ पर गांव का ही साहिल उर्फ लल्लू पुत्र अफसर खान मौजूद था जो कंपाउंडरी बतौर काम करता है।यह क्लीनिक करमपुर निवासी डॉ अशोक कुमार का बताया जाता है जो वह कल क्लीनिक पर नहीं आए थे। क्लीनिक खोलकर साहिल उर्फ लल्लू ही बैठा था। जो इस दौरान नमाज पढ़ने गया हुआ था। जिसके बाद युवक ने किशोरी को क्लीनिक में अंदर कर शटर बंद कर लिया। काफी समय तक जब किशोरी अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश की। शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। बताते हैं इसी दौरान शक होने पर किशोरी पक्ष व आरोपी पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट व बवाल हुआ। पुलिस ने देर रात्रि में किशोरी व युवक को क्लीनिक से बरामद कर लिया।आरोपी युवक को गिरफ्तार कर किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।