बरेली से
रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली
मकान के सामने खडी ईको कार चोर चुराकर ले गए
जनपद बरेली के थाना भमोरा मे बरेली वदांयू रोड किनारे वने एक मकान के सामने खडी ईको कार चोर चुरा ले गए कार का नम्बर UP24AF66474 है ईको कार सोमवार की रात चोरी हो गई भमोरा निवासी ईको वाहन मालिक अमरीश बावू गुप्ता ने वताया कि उनके मकान में काम चल रहा है मिस्त्री और मजदूर चल रहे है इस कारण से उनकी ईको कार मकान के अन्दर नही जा सकी सोमवार की शाम को उन्होंने ईको कार को मकान के सामने खडी कर दी और वह अपने काम करने लगे जव उन्होंने सुबह देखा कि ईको कार नही है उन्होंने आस पास लोगों से पूछा लेकिन कार का कोई भी पता नही चला तब उन्होंने थाने में तहरीर दी पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है