
ब्यूरो भदोही रिपोर्टर विवेक गुप्ता की रिपोर्ट
त्यौहार उत्साह, एकता, आपसी भाईचारे एवं गंगा जमुनी तहजीब व शान्ति से मनायें:जिलाधिकारी

अफवाह फैलाने व शान्ति भंग का प्रयास करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगीः-एसपी
शहर के मोहल्लों एवं गांव के मजरों में बीट सिपाहियों की गस्त बढ़ायी जायेगी:- पुलिस अधीक्षक
कांवर यात्रा से गुजरने वाले मार्गो पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जायेगा:- पुलिस अधीक्षक
भदोही 07 जुलाई 2022ः- कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने उपस्थित धर्म गुरूओं, चेयरमैन, उद्योग व व्यापार संगठन के पदाधिकारी, समाज सेवी एवं सम्भ्रात लोगों से कहा कि बकरीद, श्रावण यात्रा के साथ अन्य सभी पर्व व त्यौहार को उत्साह, एकता, आपसी भाईचारे एवं जनपद की गंगा जमुनी तहजीब व शान्ति के साथ मनायें।
उन्होने कहा कि त्यौहारों पर जनपद में शान्ति बनाये रखने हेतु अपने गांव तथा मोहल्लों में आने वाले प्रत्येक बाहरी व्यक्ति के बारे में जानकारी रखें और संदिग्ध व्यक्ति मालूम होने पर तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को सूचना दें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी त्यौहारों पर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था पर पूरी नजर रहेगी और संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा तथा किसी तरह की अफवाह फैलाने एवं शान्ति भंग करने का प्रयास करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बरीद पर व्यापक सफाई व्यवस्था रहेगी और पेयजल एवं विद्युत सप्लाई नियमित कराई जायेगी। उन्होने कांवड़ यात्रा के सदस्यों से कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार कोई भी कावंड़ यात्रा उप जिलाधिकारी की अनुमति के बाद ही निकाले और कांवड़ यात्रा परम्परागत मार्गो से निकाली जायेगीं तथा कोई नयी परम्परा नही की जायेग साथ ही डीजे पर निर्धारित आवाज में केवल भक्ति गीत ही बजाये जायेगें।
जिलाधिकारी ने उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक करें और बताये कि इससे गंदगी होने के साथ ही नाली-नालों में फस जाने से जल निकासी में अवरोध होने से जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है। जिलाधिकारी ने कहा कि बकरीद पर सफाई, पेयजल एवं विद्युत सप्लाई की समस्या होने पर संबंधित ईओ को फोन करें। उन्होने कहा कि कांवड़ यात्रा के मार्गो का निरीक्षण कराया जा रहा है और खराब सड़कों को ठीक कराया जायेगा और कांवड़ यात्रा मार्गो पर कांवड़ यात्रियों को ठहरने हेतु शिविर लगाने के साथ पेयजल आदि की व्यवस्था भी करायी जायेगीं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने कहा कि जनपद में पर्व एवं त्यौहारों के साथ कांवर यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि शहर के मोहल्लों एवं गांव के मजरों में बीट सिपाहियों की गस्त बढ़ायें और लोगों से समन्वय बनाकर क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी भी रखें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांवर यात्रा से गुजरने वाले मार्गो पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जायेगा ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और कांवर यात्रा जनपद से सुरक्षित निकल जाये। उन्होने कहा कि अपने क्षेत्र के आसामाजिक तत्वों से सावधान रहे और किसी तरह की आफवाह पर ध्यान न दें तथा मोबाइल आदि के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले की जानकारी तत्काल पुलिस तथा प्रशासन का उच्चाधिकारियों को दें।
जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।