इंडिया लाइव न्यूज़ 24 कानपुर ब्यूरो की रिपोर्ट
अग्निवीर परीक्षा के दूसरे दिन फिजिक्स व अंग्रेजी के सवालों से अभ्यर्थियों का दिमाग खूब चकराया। दूसरे दिन भी काफी संख्या में परीक्षार्थी फुल बाह की शर्ट पहनकर पहुंच गए। अग्निवीर बनने के जोश में फुल शर्ट पहनकर आए कई अभ्यर्थियों ने बनियान पहनकर परीक्षा दी।
अग्निवीर की भर्ती के लिए सोमवार को पहुंचे अभ्यर्थियों में खासा उत्साह दिखा। लर्निंग सेंटर में सुबह 7 बजे से कई अभ्यर्थी पहुंच गए। पहले भी एक बार कल्याणपुर अंबेडकरपुरम स्थित सेना भर्ती की परीक्षा दे चुके खुर्जा के एसएसडीसी सेंटर में आसपास के मनीष सिंह, आगरा के सचिन सोलंकी जिलों से परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों
में उत्साह दिखा। आगरा, बरेली बुलन्दशहर से भी युवा लाइन में लगे मिले। आगरा मनीष के साथ आए बुलंद शहर के शुभम सिंह ने बताया की फिजिक्स का पेपर कठिन था। बाकी प्रश्न आसान थे। केंद्रों में प्रवेश के समय तीन बार जांच की गई। सेंटर में सभी परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद सभी लड़कों को एक-एक कर नियम भी बताए गए। तीन पाली में छोड़ा गया। काकादेव स्थित लक्ष्य परीक्षा हुई। एडीसीपी पश्चिम ने बताया आनलान मॉक एसिसमेंट सेंटर पर हर पाली में पुलिस तैनात रही।
ट्रेनों में अग्निवीरो अभ्यर्थियों ने कब्जा लीं सीटें हर तरफ दिखी भीड़
कानपुर शहर में अग्निवीरों की भर्ती में शिरकत करने वाले युवक रविवार रात से ही स्टेशन पर जुटने लगे थे। दूर-दराज से आने वाले युवक पैदल यात्री पुल से लेकर प्लेटफार्म तक जहाँ जगह मिलती, वहीं पर चादर बिछा लेट गए। चेकिंग दल ने सुबह टोकाटाकी की तो बम-बम भोले की गूंज सुनाई देने लगी। दोपहर बाद युवकों की भीड़ लौटनी शुरू हुई तो दिल्ली, हावड़ा, झांसी, फर्रुखाबाद रूटों को जाने वाली ट्रेनों के रिजर्व कोचों में कब्जा रहा।