आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
मिर्ज़ापुर जिगना। खान अधिकारी आशीष द्विवेदी ने शुक्रवार की देर शाम हरगढ़ बाजार के पास जिगना मिश्रपुर मार्ग पर फर्जी परिवहन प्रपत्र पर बालू की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर पुलिस को सौंप दिया। साथ ही ट्रैक्टर चालक व मालिक तथा अवैध खनन एवं परिवहन मे संलिप्त अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। खान अधिकारी ने बताया कि धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि फर्जी कागजात के सहारे बालू के धंधेबाजों का गिरोह सक्रिय है।