
Reported By Prakash Acharya
Varanasi : न्यायालय से भगौड़ा घोषित होने पर आज मंडुवाडीह पुलिस अभियुक्त अविनाश उपाध्याय पुत्र परमात्मा उपाध्याय निवासी एन 8/254सी 3 नेवादा सुंदरपुर थाना चितईपुर के घर पर डुग डुगी बजाकर तथा लाउड इन्हेलर से घोषणा करते हुवे नोटिस चस्पा की गई।
इनके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 04/2023 धारा 406/419/420/467/468/471/504/506 भादवि दर्ज है।
मौके पर बरेका चौकी प्रभारी दिनेश कुमार मौर्य दलबल के साथ मौजूद रहे।