फरसा से गला काटकर पार्लर संचालिका की निर्मम हत्या

आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट

वाराणसी सेवापुरी

सेवापुरी। कपसेठी थाना क्षेत्र के मटुका, तखु बौवली, बाजार में गुरुवार सुबह एक ब्यूटी पार्लर संचालिका की फरसे से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई बताया जाता है कि कंचन पटेल 30 वर्ष पत्नी संजय पटेल की स्थानीय बाजार में ब्यूटी पार्लर की दुकान है वही गांव के ही आरोपी मेडिकल की छात्रा राखी पटेल उम्र 27 वर्ष की भाभी द्वारा भी बाजार में ही ब्यूटी पार्लर जी दुकान चलाया जाता है जिसको लेकर मृतिका को फोन कर घर की दूसरी मंजिल पर बुलाया सूत्रों के अनुसार वहां पहुंचने पर पानी में नशीली दवा पिलाने के कुछ मिनट बाद पास रखें फरसे को उठाकर अजीता अवस्था में मृतिका की गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना को अंजाम देने के घंटों तक आरोपी छात्रा घटनास्थल पर बैठी गई वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने लगभग आधे घंटे तक वाराणसी भदोही मार्ग को अवरुद्ध भी कर दिया जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी नीरज पांडे सीओ बड़ागांव जगदीश काली रमन थाना अध्यक्ष कपसेठी मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजने के उपरांत जांच पड़ताल में जुट गए जानकारी होने पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई

मृतिका का 1 पुत्र एवं एक पुत्री मां बताई जाती है पति संजय पटेल मिर्जापुर में मृदा परीक्षण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं ग्रामीणों का अनुसार छात्रा बीते पंचायती चुनाव में प्रधान पद पर प्रत्याशी भी रह चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *