ब्यूरो भदोही की रिपोर्ट
1.थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत उ0नि0 अमर सिंह चौहान द्वारा द्वारा मु0नं0-746/08 धारा- 498A भा0द0वि0 व 4 DP Act से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त रामचन्द्र पुत्र केदार निवासी घाटमुपर थाना गोपीगंज जनपद भदोही को घाटमपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।
2.थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत उ0नि0 श्यामजीत यादव द्वारा जमुनीपुर से 02 नफर अभियुक्तों का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया ।
3.थाना चौरी क्षेत्र अंतर्गत उ0नि0 चंद्रमा पासवान द्वारा ग्राम बरवा से 02 नफर अभियुक्तों का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया ।
4.थाना क्षेत्र औराई अन्तर्गत उ0नि0 सुरेश सिंह यादव सिंह द्वारा भरतपुर से 02 नफर तथा उ0नि0 मख्खनलाल द्वारा ग्राम महदेवा से 01 नफर अभियुक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया ।
5.थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत उ0नि0 राधेश्याम द्वारा ग्राम नौथन से 01 नफर अभियुक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया ।
6.थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत उ0नि0 मो0 सगीर द्वारा ग्राम सदबपुर से 01 नफर अभियुक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 मा0 न्यायालय किया गया ।
दिनांक 13.05.2022