प्रेम प्रसंग व मुकदमे के डर से आरोपी अपने परिजनों के साथ मिलकर की थी हत्या

इंडिया लाइव न्यूज़ 24 भदोही सूबेदार सिंह तोमर

थाना गोपीगंज जनपद भदोही थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग हत्याकाण्ड का खुलासा

हत्याकाण्ड के मास्टरमाइण्ड सहित 03 अपचारी/अभियुक्त गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग व मुकदमे के डर से आरोपी अपने परिजनों के साथ मिलकर की गई थी हत्या

घटना में प्रयुक्त आला-कतल (तकिया) व दुपट्टा बरामद
दिनांक-21.07.2022 को थाना गोपीगंज क्षेत्र अन्तर्गत निवासिनी पीड़िता उम्र करीब 16 वर्ष का घर के सामने नीम के पेड़ में दुपट्टे से लटका हुआ शव बरामद हुआ था। जिसके सम्बन्ध में मृतका के परिजनों द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर देते हुए अवगत कराया गया कि आरोपी व उसके परिजनों ने मेरी भतीजी की हत्या कर दी है। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-219/22 धारा-354,302, 506 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी ।डा0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कठिन परिश्रम व अथक प्रयास से घटना के मास्टर माइण्ड धर्मराज बिंद पुत्र हरिशंकर बिंद निवासी बासुपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही सहित घटना में शामिल दो अपचारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
पूछताछ में खुले राज- पूछताछ में गिरफ्तारशुदा अभियुक्त धर्मराज बिंद ने बताया कि मेरे दोस्त गजराज के लड़के का पीडिता के साथ प्रेम प्रसंग व पीड़िता द्वारा उसके विरुद्ध मुकदमा लिखाये जाने के डर से मैं और गजराज की पत्नी उसके साले व दो अन्य नाबालिग बच्चों ने आपस में राय कर घर में अकेले सो रही पीड़िता का तकिया से मुंह दबाकर मार डाले तथा उसको आत्महत्या का रूप देने के लिए खुरपी से पीडिता के हाथ की नस काटकर आंगन में नीम के पेड़ से उसी के दुपट्टे से लटकाकर वहां से हम लोग चले गए। घटना के बाद हम लोग कहीं भागने के फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

  1. धर्मराज बिंद पुत्र हरिशंकर बिंद निवासी बासुपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही
    2.दो नफर अपचारी
    गिरफ्तारी का स्थान- ककराही रेलवे क्रॉसिंग   दिनांक-26.07.2022     समय-08.10
    यह हुई बरामदगी-
    1.घटना में प्रयुक्त तकिया (आला कतल)
    2.दुपट्टा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *