
वाराणसी कछवा से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट
प्राचीन मंदिर पहलवान वीर बाबा की मूर्ति को धड़ से सर अलग किया गया किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा।*

थाना मिर्जामुराद ग्राम छतेरी मानापुर गांव में पहलवान वीर बाबा की मूर्ति को धड़ से सर अलग कर दिए किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा यह घटना की गई है। दिनांक 07/07/2022 को यह काम करने वाले को प्रशासन के द्वारा पता करने पर वह व्यक्ति मिले तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिससे आम लोगों को भी उसके हालत को देखकर सीख मिले यही हमें प्रशासन से आशा रखता हूं। कहीं भी मंदिर पर दोबारा कोई ऐसी घटना ना सुनने को मिले । और यह जो भी किया है। हिंदू धर्म के अवहेलना किया है