प्रधामनंत्री आवास के नाम से एक महिला के साथ हुई ठगी जिला मुख्यालय में न्याय की गुहार लगाने पहुंची महिला ||

रोहित सेठ संग मनीषा की रिपोर्ट

वाराणसी : रीना खातून पत्नी सरफराज निवासी धमरिया लोहता केराकतपुर वाराणसी की निवासिनी ने मीडिया के सामने जिला मुख्यालय पर बताया की वह एक सीधी साधी महिला है और कानून में अटूट आस्था व विश्वास रखने वाली महिला है वह अपना किसी तरह से मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है।

मेरे मोबाइल नं0 6388689793 पर अज्ञात नंबर  से फोन आया जिसका नं० 8090705460 है उस नंबर से फोन आया और बोला कि तुम्हारे नाम से प्रधानमंत्री का आवास आया है। अगर आवास लेना है तुम मुझे 50,000 हजार रूपये दोगी तो तुम्हारे खाते में 3 लाख 20000 हजार रूपया भेज दूंगा और मैं अज्ञात व्यक्ति के जालसाजी में पड़ गयी और पति के साथ जनसेवा केन्द्र मीना बाजार लोहता जाकर इस मोo 7208937148 / 7351912901 पर फोन पे जो किरन देवी के नाम से है और खाता सं० 20156685197 आई0एफ0सी0 कोड FINO 0001118 तीन किश्तो में 43000/- डाल दिये और उसके बाद वह मो० न० बन्द बता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *