
वाराणसी से मोहम्द राशिद की रिपोर्ट
दशाश्वमेध घाट पर बनकर तैयार टूरिस्ट प्लाजा भी पर्यटन सुविधाओं को नया मुकाम देगा। इसके साथ ही दो दर्जन परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन मजिस्ट्रेट के जरिए कराया जा रहा है। इसके साथ ही परियोजनाओं को पूरा करने में प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी थी।

पीएम के हाथों शिलान्यास व लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की सूची तैयार कराई जा रही है और उसे अंतिम रूप देने के लिए शासन की सहमति का इंतजार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे में काशी को मिलने वाली सौगात को अंतिम रूप दिया जाने लगा है। काशी के अर्द्धचंद्राकार घाटों की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले निर्माणाधीन नमो घाट के फेज-1 को पीएम मोदी जनता को समर्पित करेंगे। यह घाट दुनियाभर के सैलानियों के लिए काशी में एक नया ठौर बनेगा।

इसके साथ ही दशाश्वमेध घाट पर बनकर तैयार टूरिस्ट प्लाजा भी पर्यटन सुविधाओं को नया मुकाम देगा। इसके साथ ही दो दर्जन परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन मजिस्ट्रेट के जरिए कराया जा रहा है।

इसके साथ ही परियोजनाओं को पूरा करने में प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी है। पीएम के हाथों शिलान्यास व लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की सूची तैयार कराई जा रही है और उसे अंतिम रूप देने के लिए शासन की सहमति का इंतजार था।