प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन द्वारा संचालित समर कैम्प का शुभारंभ

ब्यूरो भदोही की रिपोर्ट

जनपद भदोही ब्लाक ज्ञानपुर के विभिन्न गाँव में प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन द्वारा संचालित समर कैम्प का आज गजधरा ,वारी,पकरी कला,चितई पुर कसियापुर वारी गाँव में शुभारंभ ग्राम सभा से ग्राम प्रधान आंगनवाड़ी BDC सदस्य द्वारा किया गया ।

प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन के मण्डल समन्वयक नागेन्द्र निषाद द्वारा बताया गया की। यह कार्यक्रम प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन के द्वारा 9मई से 5 जून तक संचालित रहेगा। इस कार्यक्रम में कक्षा 4,5,6 , के बच्चे शामिल होंगे। समर कैम्प का संचालन समुदाय में किया जायेगा।

समुदाय के युवक सहयोगियों द्वारा संचालित किया जायेगा।समर कैम्प में बच्चों को भाषा विषय में वार्मअप खेल कहानी ध्वनि चिन्हो की समझ लेखन व भाषा के खेल शामिल किये गये है। गणित विषय में बच्चों के लिये संख्या पहचान जोड़ घटाव गुणा भाग के समझ की निम्म गतिविधियों को शामिल किया गया है।जिससे बच्चे गर्मी की छुट्टी में अच्छे से इन गतिविधियों के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर सके।

आज के कार्यक्रम में सहयोगी सोनी यादव गजधरा से चितई पुर से अन्जली वारी सेअंकित अनिल कुमार कसियापुर से आरती विन्द मनीष विन्द पकरी कला से जया यादव खुशी यादव मधुबाला यादव कार्यक्रम के कुशल संचालन के लिये। प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन के सदस्य शीलू पाल कुसुम शर्मा शर्मिला द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *