इंडिया लाइव न्यूज़ 24 मिर्ज़ापुर वरिष्ठ रिपोर्टर आत्मा प्रसाद त्रिपाठी
सड़क पर पैदल चल रहे अज्ञात व्यक्ति की गिरने से मौत
नरायनपुर(मिर्जापुर)क्षेत्र के नरायनपुर भभुआर रोड पर बुधवार को सायं पैदल चल रहे 48वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की अचानक सड़क पर गिरने से मौत हो गई।
अज्ञात व्यक्ति उम्र 48 वर्ष पैदल जा रहा था,अचानक सड़क पर गिरने के बाद कांपने लगा।ग्रामीण उसको पानी दिये और उसकी मृत्यु हो गई।मृतक का पहनावा -शर्ट नीला लाल रंग हाफ बाजू चेकदार ,हाफ नेकर नीला रंग, गले में माला ,दाहिने हाथ की कलाई में मां बी + गुदा है पैर में हवाई चप्पल पहने हैं,जो गाना गाते हुए सिकिया मोड की तरफ से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था अचानक सड़क के किनारे स्वयं लड़खड़ा कर गिर गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी चुनार रामा नन्द राय,प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया व चौकी प्रभारी बी पी सिंह ने अज्ञात व्यक्ति को तत्काल सत्या हॉस्पिटल भेजा गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है ।