वाराणसी/मिर्जामुराद : पुलिस व बन बिभाग की मिली भगत से बन माफिया हरि भरी प्रतिबंधित पेड़ काट कर उठा ले गए।
मिर्जामुराद के धौरहिया ‘ ठठरा कछवा चौकी अंतर्गत बन माफियाओ ने बे खौफ होकर बिशाल बगीचे में (19) उन्नीस पेड़ काट कर धराशाही कर दिए ग्रामीणों की शिकायत पर जब पत्रकारों को पता चला तो भारी संख्या में लकड़ी बन माफिया लकड़ी उठा कर ठिकाने लगा चुके थे जब पत्रकार से वन अधिकारी मनीष गौतम से बात हुई तो उन्होंने कहा कि हमे कोई सूचना नही है वही पुलिस की मिलीभगत से माफिया इस काम को अंजाम दे रहे है।
वही वन माफियाओ का कहना है कि पेड़ो को काटने के एवज में पुलिस व वन विभाग को मोटी रकम देनी पड़ती है।
तब जाकर कही हम पेड़ो को काट पाते है।
क्षेत्र में चरम पर हरे भरे पेड़ो का कटान चल रहा है ।
उच्चाधिकारियों तक जाने पर नाम के लिए कुछ जुर्माना करके मामले को वही रफ दफा कर दिया जाता है जिससे आये दिन बन माफियाओ के हौसले बुलंद है।
सतीश कुमार मौर्या