अजित कुमार यादव
तहसील प्रभारी पडरौना
कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया पियूषकान्त राय के नेतृत्व में पशु तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक- 21.04.2022 को मुखबिर खास सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कसया व प्रभारी स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा NH-28 पर स्थान कुशीनगर पुलिस चौकी के पास चेकिंग के दौरान गोरखपुर कीतरफ से एक ट्रक नं0 UP 50 T 2698 जिसमें 22 राशि गोवंश पशु गोरखपुर से बिहार की तरफ तेज रफ्तार से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक ने पुलिस वालों के उपर ट्रक वाहन चढाने का प्रयास किया और डिवाडर को तोड़ते हुए वापस मुड़कर गोरखपुर की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा ट्रक का पीछा किया जाने लगा। कुछ दूर जाने पर NH-28 से देवरिया की तरफ झुंगवा नहर रोड केबायी ओर भागने लगा। पुलिस वालों द्वारा पीछा किया गया तो ट्रक को छोड़कर कुछ व्यक्ति भागने लगे तभी पुलिस टीम द्वारा वाहन रोककर उनका पीछा किया गया तो उक्त लोग जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर करने लगे। पुलिस टीम अपने बचाव में आकर उनलोगों पर भी फायर किया गया तो उसमें से एक व्यक्ति घायल होकर गिर गया और कुछ लोग झाड़ झंखाड़ का फायदा उठाकर पुलिस वालों पर फायर करते हुए भाग गये उसी दौरान पुलिस टीम की तरफ से हे0का0 चालक राजेश व प्रभारी निरीक्षक कसया को भी चोटें आयी है। घायल व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो अपना नाम संत प्रसाद उर्फ करिया पुत्र हरिहर उम्र – 26 वर्ष सा0 मुलानापुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ व चार अन्य व्यक्ति अज्ञात बताया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी- एक ट्रक वाहन नं0 UP 50 T 2698 में 22 राशि गोवंश पशु, 1 अदद पिस्टल 32 बोर, 1 अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद खोखा करतूस व एक अदद एंड्रायड फोन बरामद