सीतापुर से प्रदीप पाल की रिपोर्ट
पुलिस की लापरवाही के चलते गांव में हो रही खुलेआम चोरी
ब्रेकिंग न्यूज
थाना नीमगांव के क्षेत्र बेहजम चौकी में पड़ने वाला गांव मुखरेह टा में अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर घर से सारा सामान बिखेर कर किसान के घर से गे हूं लाही एवं मसूर की दाल महिलाओं के पहने जेवरात गहने इत्यादि लूटकर ले गए हैं और किसान के परिवार वालों को मारते पीटते हुए जनता के अंदर भय का माहौल बना रहा है दहसत का माहौल आगे ना बढ़े इसे रोका जाए क्योंकि पुलिस की लापरवाही के चलते सड़कों पर गस्त नहीं लगाई जाती है इसीलिए अज्ञात खुलेआम चोर मकानों में घुस जाते हैं और किसानों को मारते पीटते व उनके खाद्य सामग्री को बिखेर कर उठा ले जाते हैं