अजीत यादव पड़रौना की रिपोर्ट
कुशीनगर जनपद के रामकोला में दांत के अस्पताल स्पार्कल डेंटलक्लिनिक ऑर्थोडोंटिक्स सेंटर का उदघाटन मुख्य अतिथि पुर्व विधायक पूर्णवासी देहाती द्वारा फीता काट कर इस क्लिनिक को उद्घाटन किया गया एवं डाक्टर रहमत अली से इस संबंध में जानकारी लेने पर बताया कि पिछले लगातार 12 साल से आसनसोल में प्रेस्टिक करते थे और इनके दांतों को इस प्रकार के इलाज संभव हैं जैसे (१) रुट केनाल ट्रीटमेंट (आर सी टी )
(२) बिना दर्द के दात निकालना
(३) क्राउन और ब्रिज सिस्टम द्वारा दातों को बनाना ( ४) बच्चों के दांतो का संपूर्ण इलाज
(5) टेढ़े मेढ़े दांतो को सुसज्जित किया जाता है (६) दातों का एक्स-रे (७) पायरिया एवं मुंह के छालों का इलाज किया जाता है
डॉक्टर से मिलने का समय रोजाना सुबह नौ बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक