

वाराणसी से वरिस्ठ पत्रकार सुमित कौशिक की रिपोर्ट
वाराणसी: आज प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के लिए वाराणसी पहुँच चुके है। पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पर 1 बजकर 20 मिनट पर पहुंचे। यहां पर सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
बताते चले की पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से कुछ देर में कार्यक्रमस्थल के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सेना के हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन जाएंगे। यहां से सड़क मार्ग से अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर जाएंगे और अक्षय पात्र किचन का उद्घाटन करेंगे। यहां वे 20 छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे और उनके साथ ही मिड डे मील का स्वाद भी चखेंगे।