अजित यादव तहसील रिपोर्टर पड़रौना
नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर : हनुमानगंज क्षेत्र के पनियहवा पुल के पास देर शाम को पिकअप की ठोकर से टेंपो सड़क किनारे पलट गया। उसमें सवार दो महिलाओं समेत छह व्यक्ति घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां एक महिला मृत घोषित कर दी गई। घायलों का इलाज चल रहा है। दुर्घटना बाद पिकअप चालक फरार हो गया।
खड्डा के गांव शाहपुर निवासी रंगलाल, जोतिया अपने रिश्तेदार व सालिकपुर निवासी इंदल देवी हनुमानगंज के पनियहवा निवासी सुरेश व बिहार के नौरंगिया सिरसिया निवासी सुनैना संग टेंपो से सुबह बिहार स्थित मदनपुर जंगल में पूजन अर्चन करने गए थे। लौटते समय लगभग साढ़े छह बजे पनियहवा पुल के समीप पीछे से आई अनियंत्रित पिकअप ने टेंपो में ठोकर मार दी। पनियहवा पुलिस पिकेट के सिपाही घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा ले गए। वहां महिला जोतिया को मृत घोषित कर दिया गया। दुर्घटना में टेंपो चालक भी घायल है।