इंडिया लाइव न्यूज 24 कोलकत्ता दिग्विजय उपध्याय
पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ कैश की बरामदगी.
ED की स्कूल सेवा भर्ती आयोग घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई

पश्चिम बंगाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुक्रवार को की है. ईडी के सर्च अभियान के घेरे में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता और राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के बाद उनके करीबी अर्पिता मुखर्जी भी आ गई. ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के आवासीय परिसर में सर्च अभियान चलाया. जिसमें ईडी को 20 करोड़ की नकदी हाथ लगी. इसमें 500 और 2-2 हजार के नोट की गड्डियां बरामद की गई हैं. ईडी की टीम पार्थ चटर्जी के घर और अर्पिता के साउथ सिटी फ्लैट पर दोनों से पूछताछ कर रही है. अर्पिता से पूछताछ करते हुए जांच टीम को करीब 16 घंटे बीत चुके हैं. बीरभूम जिले में भी अर्पिता की संपत्ति के तार खंगाले जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की टीम 20 करोड़ की गिनती के लिए कैश काउंटिंग मशीन और बैंक अधिकारियों से मदद ले रही है. इसके साथ ही ईडी की टीम ने अर्पिता मुखर्जी के परिसर से 20 से ज्यादा मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. ईडी इनकी छानबीन में लगी है. ईडी ने घोटाले से जुड़े व्यक्तियों के विभिन्न परिसरों से आपत्तिजनक दस्तावेज, रिकॉर्ड, संदिग्ध कंपनियों का विवरण भी बरामद कर रही है. जांच एजेंसी मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी से भी पूछताछ कर रही है. ईडी के अधिकारियों ने कूच बिहार जिले में शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी के आवास पर भी छापेमारी की है. आपको बता दें कि एसएससी भर्ती घोटाला मामले में दोनों मंत्रियों से सीबीआई घंटों तक पूछताछ कर चुकी है.