इंडिया लाइव न्यूज 24 मिर्ज़ापुर वरिष्ठ रिपोर्टर आत्मा प्रसाद त्रिपाठी
डॉट से नाराज बालक ने निगला विषाक्त पदार्थ
राजगढ़।
परिजनों की डांट फटकार से नाराज बालक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान बालक की हालत गंभीर बनी हुई है।
सोनभद्र जिला के करमा थाना क्षेत्र के बैडाड़ गांव निवासी प्रयाग का 11 वर्षीय पुत्र अजीत घर वालो की डांट से नाराज हो कर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा सीएचसी राजगढ़ में भर्ती किया गया।जहाँ इलाज चल रहा है।