बरेली से
रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली
परशुराम सेना उत्तर प्रदेश आपको अवगत कराता है कि बरेली शहर में पर्यावरण का स्तर अत्यधिक निचले स्तर पर पहुंच गया है जिस कारण तापमान का स्तर बढ़ गया है शहर में प्रदूषण तपन आदि की समास्याओं का शहर वासियों को सामना करना पड़ रहा है शहर में जिस प्रकार विकास के नाम पर पेड़ों की कटाई कर उनको नष्ट किया जा रहा है ऐसा ही रहा तो एक दिन शहर में एक भी पेड़ नहीं बचेगा यह बहुत ही गंभीर विषय है यदि समय रहते पेड़ों को कटने से नहीं रोका गया तो आने वाले समय में शहर का पर्यावरण पूर्ण रूप से ध्वस्त हो जायेगा
अब पोस्ट मार्टम हाऊस स्टेशन रोड पीलीभीत रोड सुभाष नगर रोड पटेल चौक शहर के बाहर भोजीपुरा रोड नकटिया रोड आदि स्थानों पर अत्यधिक पेड़ों की संख्या थी जो कि कटाई के कारण वातावरण बहुत ही प्रभावित हुआ है इसकी भरपाई तभी होगी जब इनके स्थान पर हजारों की संख्या में नये पेड़ों को लगाया जाये
परशुराम सेना आपका ध्यान निम्नलिखित मांगों पर केन्द्रित करना
1.शहर में हो रहे पेड़ों की कटाई पर पूर्ण रूप से प्रति बन्ध लगाया जाये
2.वृक्ष ट़ासंप्लाट की मशीन शहर में उपलब्ध कराई जाये जिससे पेड़ों को कटने से बचाया जा सके
3.अवैध रूप से पेड़ों को काटने वाले कर्मचारी व अधिकारी पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए
4.पर्यावरण सरंक्षण को लेकर इस प्रकार का अभियान चलाया जाए जो हमारे पर्यावरण को पूर्ण रूप से संरक्षित कर प्रेरणादायक वने इस अभियान में स्कूल कालेज सरकारी संस्था प्राइवेट संस्थान दुकान मौल सार्वजनिक स्थल आदि बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया जाए एवं घरो में कम से कम चार छोटे पेड़ लगाए इसे अनदेखा नहीं किया जाए भब्षिय में आने वाली पीढ़ी प्रदूषण से मुक्त हो इसलिए वृक्षारोपण को बड़े स्तर पर किया जाए और बीमारी से बचाया जा सके के के शंखधार महिला मोर्चा अध्यक्ष माला गुप्ता बरिष्ट उपाध्यक्ष जयपाल कस्यप प्रदीप गुप्ता आशीष सिंह प्रमोद कुमार विशाल भोला सोहन लाल शर्मा सचिन सैनी आयुष सैनी आदि लोग उपस्थित थे