पत्रकार की कोरोना काल मे बंद की गई बरवाडीह -चुनार पैसेंजर,शक्तिनगर-चुनार -प्रयागराज पैसेंजर तथा डीडीयु -चुनार- प्रयागराज पैसेंजर का परिचालन न होने से गरीब यात्रियों को होने वाली असुविधा का संज्ञान लेने का आग्रह

आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट

18 जुलाई की शाम वरिष्ठ पत्रकार उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के महा प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार से यात्री सुविधाओं के संदर्भ मे विस्तार से वार्ता की। महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार जी से मैने कोरोना काल मे बंद की गई बरवाडीह -चुनार पैसेंजर,शक्तिनगर-चुनार -प्रयागराज पैसेंजर तथा डीडीयु -चुनार- प्रयागराज पैसेंजर का परिचालन न होने से गरीब यात्रियों को होने वाली असुविधा का संज्ञान लेने का आग्रह किया।
महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार जी का आभारी हूं कि मेरे ध्यानाकर्षण पर उन्होंने तत्काल वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रयाग राज मंडल तथा महाप्रबंधक इस्टर्न रेलवे से वार्ता की।उन्होंने आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही उक्त पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *