पति की मौत के एक साल बाद बैंक में जमा 4 लाख रुपए पाने के लिए दर-दर भटक रही है बेवा

वरिष्ठ रिपोर्टर आत्मप्रसाद त्रिपाठी

बैंक द्वारा उत्तराधिकारी को मृत्यु दावा के छह माह बाद धनराशि नहीं देने से पीड़िता परेशान

सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के सहयोग से पीजी पोर्टल पर शिकायत किया

वाराणसी: राजातालाब (02/06/2022) राजातालब स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया के खिलाफ पीजी पोर्टल पर गुरूवार को हरसोस गाँव निवासिनी पीड़ित महिला उर्मिला देवी ने सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के राजातालाब स्थित ऑफिस पहुंचकर उनके माध्यम से न्याय की गुहार लगाई। उसका आरोप है कि बैंक ने एक साल पहले कोरोना काल में उसके मृतक पति संतराज के बचत खाते के लगभग 4 लाख रूपये देने के लिए हिला हवाली कर रहा है। उसके मृतक पति के ₹ 4 लाख से अधिक की धनराशि खाते से मृत्यु दावा के छह माह बाद भी नहीं दिया जा रहा है। पीड़ित महिला उर्मिला देवी ने पीजी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर बैंक के आलाधिकारियों से गुहार लगाई है कि मृतक पति के खाते का उसको धनराशि दिलाया जाए और बैंक पर कार्रवाई की जाए। गुरुवार को पीड़ित महिला अपने बेटे आंशु के साथ सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता से मुलाक़ात की। आरोप है कि बैंक ने उसके पति के मरने पर जो बचत का पैसा जमा था। बैंक को उत्तराधिकारी द्वारा मृत्यु दावा की समस्त औपचारिकताओं को विगत छह महीने पहले पूर्ण करा कर बैंक में समस्त काग़ज़ात जमा कर दिया है। लेकिन आजतक उत्तराधिकारी पीड़ित महिला को उक्त धनराशि का भुगतान नहीं किया गया पीड़िता जन्सा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव की निवासिनी है।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *