आत्मप्रसाद की रिपोर्ट
पटेहरा
मुसहर बस्ती में सार्ट सर्किट से लगी आग
पंद्रह हजार नगदी समेत गृहस्थी का सामान जलकर खाक
मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा कला के मुसहर बस्ती में शनिवार शाम 6 बजे शॉट शर्किट से तीन अगल बगल के घरों में आग लग गई जिससे नगदी समेत गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया । मुशहर बस्ती के सिंटू की शादी12 जून को तय था जिसके लिए पहले से ही सामान इकट्ठा कर घर मे रखा था । शाम को बस्ती के पास ट्रांसफार्मर में अचानक शॉट शर्किट की आग जमीन पर आ गयी । जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग बगल के मड़हे में लग गयी तेज हवा के कारण आग विकराल रूप धारण कर लिया देखते ही देखते मुशहर बस्ती के अगनू का दो कच्चा खपरैल मकान जिसमें कैश फॉर से कर्ज लेकर 15 हजार नगदी समेत 2 कुंतल चावल, एक कुंतल गेंहू, दाल, तेल , चारपाई, बिस्तर भी जल गया, शोभनाथ का एक मड़हा समेत टीवी, समेत गृहस्थी का सामान सब जलकर खाक हो गया मौके पर पहुंचे ग्रामीण घंटो मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया वरना बस्ती के बाकी घर जलने से बच नही पाते । सूचना पर पहुंची पटेहरा चौकी के पुलिस की सूचना पर घंटो बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने भी अगल बगल की फैली आग को बुझाया । मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल कुंअर बहादुर द्वारा घटना स्थल की जांच कर आर्थिक सहायता के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया।