आत्मप्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
पटेहरा
पत्नी के वियोग में पति ने खाया विषाक्त हालत गम्भीर
क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रसिक पति पत्नी की विदाई के बाद विषाक्त का शेवन कर मृत्यु को गले लगाने का किया प्रयास।
लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 मई को लड़के की शादी हुई थी पत्नी भी साथ आई वह चार दिन तक पति के साथ बिताई ही थी की दुल्हन के मायके से विदाई हेतु दबाव बनाया जाने लगा रसिक पति ने विदाई से मना करने हेतु पत्नी पर दबाव बनाया किन्तु पत्नी ने पति के बातों को दर किनार कर दिया वह किसी से कुछ नही बोल सकी अंततः शनिवार को लड़की के मायके से लोग आए और अपने बिटिया की सकुशल विदाई करा कर ले गए पति उस दिन तो गुमसुम रहा किन्तु दूसरे दिन रात को पत्नी के वियोग में पागल होकर विषाक्त खा लिया कुछ देर बाद जब हालत बिगड़ने लगी उसे दुर्गन्ध युक्त उल्टी होने लगी तब स्वजन आनन फानन में लेकर दीपनगर एक निजी हास्पिटल ले गए जहा से तुरंत सदर हास्पिटल के लिए भेज दिया गया जहा इलाज जारी है प्रकरण के बाबत चौकी प्रभारी संतनगर दया शंकर ओझा ने अनभिज्ञता जाहिर किया है।